Watch: उत्तराखंड में ऐसे गई 16 लोगों की जान, चमोली हादसे का VIDEO देखिए - चमोली में 16 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. 11 लोग गंभीर रूप से झुलसे थे. इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हादसे से पहले लोग भागते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि वहां किसी बात को लेकर भगदड़ मच गई थी. थोड़ी देर में घटनास्थल पर आग लग जाती है. आग काफी देर तक लगी रहती है. इस घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी. इस वीडियो को देखकर ये आशंका सही लग रही है. इसी दौरान रेलिंग पर करंट फैलने की आशंका है. रेलिंग पर करंट फैलने के कारण ही इतने लोगों की जान चली गई. जहां की ये घटना है वहां नीचे अलकनंदा नदी बहती दिख रही है.