दिल्ली

delhi

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, धुएं के गुबार में 'गुम' हुई पहाड़ी

By

Published : Jun 4, 2023, 8:46 PM IST

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड

31 मई को पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर गर्बाधार के पास भूस्खलन हुआ था. जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ी का एक पूरा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. लैंड स्लाइड होने के बाद चारों ओर धुएं का गुबार छा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे यहां पहले से रास्ता खोलने के लिए लगाया जेसीबी भी इस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया.  आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हुए इस लैंडस्लाइड के कारण 80 से अधिक यात्रियों सहित करीब 300 लोग फंस गये थे. जिसके बाद यात्रियों और अन्य लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने वैकल्पिक मार्ग से नदी किनारे रोप की मदद से यात्रियों को बमुश्किल रेस्क्यू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details