Bear on kirana shop : रात के समय किराना दुकान पर पहुंचा भालू, वीडियो वायरल - तमिलनाडु भालू खबर
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के आसपास इलाकों में हाल के दिनों में भालुओं की आवाजाही देखी गई है. खासकर रिहायशी इलाकों में घूम रहे भालुओं से लोग दहशत में हैं. 10 अप्रैल की रात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुन्नूर के वेलिंगटन पुलिस स्टेशन के सामने एक किराने की दुकान पर एक भालू आया और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि भालू काफी देर तक दुकान का दरवाजा खोलने की कोशिश करता रहा. वह इंसान की तरह दुकान खोलने के लिए खड़ा हो गया. इस बीच क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि रिहायशी इलाकों में घूम रहे भालू को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाए. गौरतलब है कि इससे पहले कोटागिरी क्षेत्र में घूम रहे भालुओं को वन विभाग ने पिंजरे में बंद कर मुदुमलाई वन क्षेत्र में छोड़ा था.