दिल्ली

delhi

Etv bharat

ETV Bharat / videos

मैनपुरी की जेल अधीक्षक का सभा में चढ़ा पारा तो सिपाहियों को सुनाई खरी-खोटी, देखिए Video - Video of abusing Jail Superintendent

By

Published : May 6, 2023, 6:29 PM IST

मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती) का बताया जा रहा है. जेल लाइन में अंबेडकर जयंती के दौरान जेल स्टाफ ने एक गोष्ठी का आयोजन किया था. इसमें गोष्ठी के बाद भोजन का आयोजन था, पूरे प्रोग्राम में जेल स्टाफ से लेकर कैदी भी शामिल थे. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी मंच पर खड़ी होकर स्टाफ को आयोजन में हुई अव्यवस्था को लेकर डांट रही हैं. इसी बीच श्रोताओ में बैठा कोई कर्मचारी बातचीत या हूटिंग शुरू कर देता है. इससे पुलिस अधीक्षक का पारा चढ जाता है. वह मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर कर्मचारी को बुलाती है और कहती है कि "तुझे समझ नहीं आ रहा है". हालांकि जैसे ही अधीक्षक को इस बात का अहसास हुआ की उनका वीडियो बन रहा है, वैसे ही उन्होंने अपनी भाषा को सयंमित कर लिया. जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी को उक्त प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. गोष्ठी के दौरान मंच के पास खड़े किसी सिपाही ने यह वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर जेल अधीक्षक ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. फिलहाल उनके इस वीडियो और उनके स्टाफ की हरकतों से जेल प्रसाशन की खासी फजीहत हो रही है. कोमल मंगलानी 2017 बैच की आईपीएस हैं और मैनपुरी जेल में उनकी पहली पोस्टिंग है. 1 माह पूर्व ही उनकी पीसीएस जे रैंक के अधिकारी से शादी हुई है. उनके पति उत्तराखंड में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details