Womens Asian Champions Trophy 2023: जापान और मलेशिया की टीम ने मैदान पर बहाया पसीना, 27 अक्टूबर को उद्घाटन मैच में होगी भिड़ंत - एशियाई महिला हॉकी
Published : Oct 26, 2023, 5:31 PM IST
रांची:झारखंड की राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया की टीमों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच जापान और मलेशिया के बीच होना है, इसे देखते हुए दोनों ही टीमों ने मैदान पर जबरदस्त प्रैक्टिस की. कोई भी टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही. चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन जापान की टीम शुक्रवार को एक चैंपियन की तरह मैदान पर उतरेगी. जापान के सामने अपना कप बचाने की बड़ी चुनौती होगी. पिछले महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप की विजेता रही जापान की टीम एक अनुशासन और कड़ी मेहनत वाली टीम के रूप में जानी जाती है. गुरुवार को भी जापानी खिलाड़ियों का जज्बा मैदान पर देखने को मिला, जहां उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर प्रैक्टिस की. वहीं दूसरी तरफ मलेशिया और साउथ कोरिया की टीम भी मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरी और उन्होंने भी अपनी तैयारी को मुकम्मल किया. बता दें कि 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार से चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है.