Watch: यमुना नदी के टापू पर फंसे 12 लोग, Uttarakhand SDRF की टीम ने ऐसे बचाई जान - यमुना नदी के टापू पर फंसे 12 लोग
उत्तराखंड के पछवादून क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर बह रही है. जिसमें यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में विकासनगर के पुल नंबर एक क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू के बीचोंबीच 12 लोग फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर तहसील प्रशासन ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया.
वहीं, तहसील प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना किया. जहां स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 12 जिंदगियों (6 पुरुष, 2 महिलाओं, 3 बच्चों और एक 8 माह के शिशु) को उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि ये लोग यमुना नदी में रेत बजरी छानने का काम करते हैं. जो इन दिनों यमुना नदी किनारे एक टापू पर अस्थाई तौर पर अपने डेरे बनाकर रह रहे थे.