ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल हुए सीएम धामी, जी 20 के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में आयोजित तीन दिवसीय जी 20 की तीसरी बैठक बुधवार को संपन्न हो गई. बुधवार शाम जी 20 बैठक में आए विदेशी मेहमानों के लिए यादगार बन गई. जी 20 के प्रतिनिधि ऋषिकेश में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गंगा आरती के लिए पहुंचे. ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सीएम धामी ने जी 20 के विदेशी प्रतिनिधियों के साथ गंगा आरती में भाग लिया. गंगा आरती को देखने जी 20 के विदेशी प्रतिनिधियों के लिए अद्भुत अनुभव था. विदेशी प्रतिनिधि गंगा आरती को मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे. उत्तराखंड को जी 20 की तीन बैठकें आयोजित करने का मौका मिला था. पहली बैठक नैनीताल जिले के रामनगर में हुई थी. बात की दो बैठकें ऋषिकेश के पास नरेंद्र नगर में आयोजित हुईं. आज गुरुवार से जी 20 से मेहमानों का वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.