Uttarakhand CM In MP: सियासी दौरे पर MP पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीना में जनसभा को किया संबोधित
Published : Sep 19, 2023, 7:21 PM IST
सागर। मध्य प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता आए दिन एमपी आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही गोवा के सीएम प्रमोद सावंत एमपी दौरे पर आए थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव शामिल हुए थे. वहीं अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिनों तक चुनावी राज्यों के दौरे पर रहेंगे. जिसके तहत उत्तराखंड के सीएम मंगलवार को एमपी दौरे पर आए. यहां उन्होंने सागर जिले के बीना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस ने सदैव जनता से छलावा करने का काम किया है. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां उन्होंने जनता से किए वादे कभी पूरे नहीं किए." जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ सीएम शिवराज सहित प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम धामी 19 सितंबर यानि आज बीना में जन आशीर्वाद यात्रा के अलावा अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सीएम धामी 20 सितंबर को राजस्थान के कोटा जाएंगे. यहां भी उनके अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. इसके बाद 21 सितंबर की सुबह वे अपने राज्य के लिए रवाना होंगे.