जोधपुर में चलती स्कूटी पर गिरा पेड़, घटना CCTV में कैद - Rajasthan Hindi News
जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवा का दौर जारी है. इस बीच भारी ट्रैफिक वाली सड़कों पर हादसे भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें स्कूटी सवार तीन युवकों पर बीच सड़क पेड़ की डाल टूट कर गिर जाती है. हादसे में तीनों युवक जख्मी हो गए हैं. दुर्घटना के वक्त तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, लेकिन गनीमत यह रही कि इन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है. स्कूटी सवार युवकों पर पेड़ गिरने की यह घटना काल टैक्स पेट्रोल पंप इलाके की बताई जा रही है.