कर्नाटक में कॉन्स्टेबल ने झील में डूब रही महिला को बचाया, देखें VIDEO
कर्नाटक में एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सराहनीय काम किया है. दरअसल, बेलगावी जिले में एक महिला ने झील में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. तभी अशोका सर्कल में ड्यूटी पर तैनात काशीनाथ इरागर ने महिला के झील में डूबने की खबर सुनी, वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और महिला को समय रहते झील से बाहर निकाला. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त सिद्धारमप्पा ने ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल काशीनाथ के काम की सराहना की है और 5 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है. कमिश्नर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से काशीनाथ को पुरस्कार दिए की जाने की भी अनुशंसा करेंगे.