रंगीन और संकरी गलियों में फंसा मजनू का टीला के रूप में नन्हा तिब्बत - मजनू का टीला के रूप में नन्हा तिब्बत
दिल्ली जिसे देश का दिल कहते हैं. यहां कई प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान हैं, जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहीं एक ऐसा टीला है, जो अपने नाम की वजह से मशहूर है. यह दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. रोचक इतिहास को अपने में समेटे यह टीला दिल्ली विश्वविद्यालय के पास स्थित है. इससे यह कॉलेज के छात्रों और पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली का "नन्हा तिब्बत" के नाम से भी प्रसिद्ध "मजनू का टीला" की. यह जगह अपनी रंगीन और संकरी गलियों के लिए जानी जाती है. हम आपको मजनू का टीला के इतिहास के साथ ही वहां रहने वाले तिब्बतियों की जीवन के बारे में भी बताएंगे. यह भी बताएंगे कि यहां रहने वाले तिब्बतियों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST