Watch: उत्तरकाशी में मलबा आया और लुढ़क गया टेंपो, देखिए डरावना वीडियो - टेंपो लुढ़कने का वीडियो
उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड ने जान आफत में डाल रखी है. उत्तरकाशी जिले में एक हादसा हुआ है. भूस्खलन के कारण यहां मलबे से भरी सड़क को पार करने की कोशिश में एक टेंपो पलट गया. टेंपो पलट कर नदी के किनारे अटक गया. हालांकि इस दौरान टेंपो में कोई सवार नहीं था. दरअसल बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मनेरी डैम और सैंज के पास बन्द है. इस दौरान मनेरी डैम के पास आज सुबह पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने कारण देखते ही देखते टेंपो पलटकर सड़क के नीचे जा गिरा. चालक ने वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर-झार गाड़ के पास भी ठप हो गया है. हाईवे को साफ करने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात की गई है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल का कहना है, "जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप हो गए हैं. मनेरी भाली बांध के पास मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है."