हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक: बुजुर्ग की मौत, 5 साल का बच्चा घायल
चंडीगढ़: हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक (stray animals in haryana) बढ़ता जा रहा है. रोजाना अवारा पशुओं की वजह से लोगों को जान जा रही है. ऐसा ही मामला सामने आया करनाल के मोती नगर से, यहां 78 साल के बुजुर्ग महेन्द्र शर्मा अपने घर पर गेट के आगे कुर्सी लगाकर बैठे थे. तभी वहां से आवारा सांड गुजर रहा था. सांड को देखकर बुजुर्ग घर के अंदर जाने लगा. लेकिन कुर्सी से उठते ही सांड ने उन्हें घर के दरवाजे पर उठाकर पटक दिया. घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उनकी मौत (bull killed old man in karnal) हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. रेवाड़ी के हंसनगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया. यहां 5 साल का बच्चा घर के पास ही एक दुकान पर जा रहा था. रास्ते में गाय ने अचानक उसपर हमला (bull hit child in rewari) कर दिया. गाय ने बच्चे को उठाकर पटक दिया. गनीमत रही की बच्चे को चोट नहीं लगी. जिसके बाद बच्चा खड़ा हुआ और रोते हुए घर पहुंचा. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST