दिल्ली

delhi

बाघिन नूरी की अपनी बेटी से लड़ाई

ETV Bharat / videos

Ranthambore National Park : बाघिन नूरी की अपनी बेटी से लड़ाई, ट्रेनिंग देते समय दोनों के बीच भिड़ंत हो गई - बाघिन नूरी की अपनी बेटी से लड़ाई

By

Published : May 7, 2023, 8:05 PM IST

राजस्थान के सवाई माधोपुर में विश्व विख्यात रणथंभोर नेशनल पार्क से एक शानदार नजारा सामने आया है, जिसमें बाघिन टी 105 नूरी के अपने फिमेल शावक यानी अपनी बेटी को ट्रेनिंग देते समय दोनो में भिड़ंत हो गई. रणथंभोर पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभोर में बाघिन टी 105 नूरी ने दो साल पहले करीब तीन शावकों को जन्म दिया था. वह अपने तीनों शावकों के साथ रणथंभोर के जोन नंबर 2 में विचरण कर रही थी. इस दौरान नूरी अपने फिमेल शावक को वाइल्ड लाइफ की ट्रेनिंग दे रही थी. ट्रेनिंग देते समय बाघिन नूरी और उसके फिमेल शावक के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों में करीब 15 से 20 मिनट तक भिड़ंत चलती रही. इस दौरान बाघिन नूरी के दो शावक बाघिन से दूर बैठे रहे. बाघिन नूरी की उम्र लगभग सात से आठ साल के करीब है. नूरी का फिमेल शावक ट्रेनिंग के दौरान उत्तेजित हो गया और दोनों में भिड़ंत हो गई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details