दिल्ली

delhi

लद्दाख में बर्फबारी

ETV Bharat / videos

Watch Video: लद्दाख में बर्फबारी से पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर - fresh snowfall in kargil

By

Published : Jul 9, 2023, 1:24 PM IST

लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के कारगिल जिले के ऊपरी इलाकों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई. कारगिल जिले के रंगदाम इलाके में चार से पांच इंच ताजा बर्फबारी से सड़कें फिसलन भरी हो गई और यातायात बाधित हो गया. कारगिल-ज़ांस्कर एनएच 301 पर यातायात निलंबित कर दिया गया. ऊपरी इलाकों बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना. इस मौसम में यह दृश्य पर्यटकों को काफी लुभा रहा है. इस बीच, मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि वर्तमान मौसम अरब सागर और बंगाल की खाड़ी (मानसून) से नमी वाली हवाओं के संपर्क के कारण अक्सर मानसून अवधि के दौरान भारी बर्फबारी होती है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details