बाइक सवार नशेड़ी को पुलिस ने रोका, खुद को बताया नपा अध्यक्ष, आगे जानें क्या हुआ [Video] - शिवपुरी वाहन चेकिंग का वीडियो वायरल
शिवपुरी। हाऊ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी.? ये अंग्रेजी हम नहीं बल्कि वाहन चेकिंग के दौरान अपने आप को नगर पालिका का अध्यक्ष बताने वाला युवक बोलता हुआ नजर आया है. दरअसल देहात थाना क्षेत्र में पुलिस शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों का चालान काट रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे. पुलिस ने वाहन को रोका और युवकों को गाड़ी अंदर थाना परिसर में ले जाने को कहा. युवक अपनी बाइक को अंदर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ, बल्कि यह कहता हुआ नजर आया है कि 'मैं अध्यक्ष हूं कुछ तो लिहाज करो' इसके बाद वह पुलिस से यह पूछता नजर आया कि हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी.? उसने फोन पर किसी से बात भी कराई और पुलिस वालों को फोन देते हुए बोला कि अध्यक्ष साहब से बात करो. जब पुलिस ने बात करने से मना कर दिया तो वह फोन पर यह कहता हुआ नजर आया कि मम्मी ये मेरी गाड़ी रोक रहे हैं. इसके बाद नशे में धुत युवक कई बार सड़क पर गिर गया. पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं माना तो उसका अध्यक्षी का भूत उतार दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST