दारूबाज बंदर! देखिए चखने के साथ कैसे लगाता है शराब के पैग [Video] - शिवपुरी बंदर का वीडियो
शिवपुरी। इन दिनों जानवरों के कई फनी (Funny Video) और हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हें देख यूजर्स सकते में नजर आते हैं. अब शिवपुरी जिले के एक शराबी बंदर का वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा एक बंदर शराब पीने के बाद चखना में चिप्स खाता है. (Shivpuri Monkey Funny Video) वायरल वीडियो शिवपुरी जिले के करैरा तहसील इलाके का बताया जा रहा है. इसका वीडियो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया गया कि बंदर इतना उत्पाती है कि, जो लोग शराब पीने बैठे थे उन्हें भगाकर खुद शराब पीने लगा था. क्षेत्रीय लोगों की माने तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान हैं. यह कभी भी सड़क पर मोटरसाइकिल सवार के पीछे पड़ जाता है. तो कभी इस मार्ग से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर भी हमला बोल देता है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके हैं. ग्रामीणों का मानना है कि यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है. इसीलिए ऐसी हरकतों को अंजाम देता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST