दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी आठ नामीबियाई चीते, खूंखार तेंदुओं का खौफ खत्म - बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी आठ अफ्रीकी चीते

By

Published : Nov 28, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में नामीबिया से लाए गए चीतों का क्वारंटाइन समय खत्म चुका है. सितंबर के मध्य में नामीबिया से लाकर श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए आठ अफ्रीकी चीतों को सोमवार को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया है(Kuno National Park 8 African cheetahs release). 8 में से तीन को पहले ही रिलीज कर दिया गया था, 2 को रविवार को बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया था, वहीं सोमवार को बचे 3 को भी बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. 5 मादा चीतों को रिलीज नहीं किया जा रहा था, इसके पीछे की वजह बाडे में मौजूद खूंखार तेंदुआ था, जो पिछले शनिवार को बाड़े से भाग गया. इसके बाद ही मादा चीतों को रिलीज कर दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details