कर्नाटक: सांडों की दौड़ प्रतियोगिता में 10 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर - Kara Hanim festival
कर्नाटक के विजयपुर जिले में कारा हनीम उत्सव के दौरान 10 लोग घायल हो गए. सांडों की दौड़ के दौरान 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना शनिवार को विजयपुर जिले के बाबलेश्वर तालुकु के काखंडकी गांव की है. उत्सव के अवसर पर किसान अपने बैलों को दौड़ के लिए तैयार करते हैं. इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा के बाद सांडों की दौड़ प्रतियोगिता शुरू होती है. किसानों के लिए कारा हनीम उत्सव मानसून की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस गांव में दो साल पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पिछले साल सांडों की दौड़ के समय 5 लोग घायल हो गए थे. बीते शनिवार दोपहर को हुई सांडों की प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें काखंडकी सहित कई गांवों के लोग शामिल हुए थे.