दिल्ली

delhi

टीचर ने की छात्रों की पिटाई

ETV Bharat / videos

Seoni News: सिवनी में छात्रों का आरोप, हिंदू राष्ट्र के सवाल पर टीचर ने की पिटाई, शिक्षक ने आरोपों को नकारा - allegation on teacher beaten students

By

Published : Aug 14, 2023, 9:30 PM IST

सिवनी।देश और प्रदेश में इन दिनों हिंदू राष्ट्र को लेकर राजनीति जोरो-शोरो पर है. इतना ही नहीं हिंदू राष्ट्र पर बवाल अब स्कूल और कॉलेज में भी देखने मिल रहा है. एमपी के सिवनी जिले के लखनादौन थाना स्थित गणेशगंज इलाके में शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक इंद्रजीत डेहरिया पर स्कूल के 11वीं क्लास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का आरोप है कि 2 दिनों पहले स्कूल के शिक्षक ने क्लास में सवाल पूछा कि क्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, जिन छात्रों ने सवाल पर हामी भरी शिक्षकों ने उन्हें जमकर पीटा. साथ ही जूता मारने की भी धमकी दी. वहीं एक छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाया गया, शिक्षक ने उस पर भी आपत्ति जाहिर की. छात्रों ने बताया कि "शिक्षक ने यही भी कहा कि वह हिंदू राष्ट्र नहीं चाहते ना बनने देंगे. वहीं सोमवार को इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल प्रांगण का घेराव किया गया. जहां लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. साथ ही हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया. इस बारे में तहसीलदार ने बताया कि "एक ज्ञापन दिया गया है, इसकी जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी." वहीं "स्कूल की प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि बच्चे झूठ बोल रहे हैं. बच्चों ने शिक्षकों को गाली दी थी. जिसके चलते शिक्षक ने बच्चों की पिटाई की." "स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details