Watch: शॉर्टकट के चक्कर में उफनती नदी के बीच फंसा शख्स, SDRF ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो - rescues man trapped in the middle of river
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर भारी लैंडस्लाइड से मार्ग बाधित हो गया है. हाईवे बाधित होने से केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक लग चुका है. केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को फाटा तो केदारनाथ से नीचे आने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. वहीं, मार्ग बाधित होने के बाद एक नेपाली मूल का व्यक्ति पैदल नदी के दूसरी तरफ जाने की कोशिश में नदी पैदल पार करने लगा. लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण तेज जलधारा में पत्थरों के बीच ही फंस गया. इस दौरान एसडीआरएफ टीम की नजर शख्स पर पड़ी तो तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम ने रोप व लाइफ जैकेट की सहायता से उक्त व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला. नेपाल निवासी 40 वर्षीय हरीश ने बताया कि केदारनाथ से वापस आते समय भूस्खलन होने से वह नदी के रास्ते दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था.