Jubin Nautiyal Visit Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद - एमपी न्यूज
उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. आम श्रद्धालुओं के अलावा कई वीआईपी भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने से अपने आप को अछूता नहीं रख पाते हैं. वहीं राजनेता हो यह फिर फिल्म अभिनेता, या फिर गायक सभी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. इसी क्रम में प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल भी महाकाल नगरी पहुंचे. जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर ध्यान लगाया. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने जुबिन नौटियाल की पूजा संपन्न करवाई. महाकाल समिति की ओर से जुबिन नौटियाल को भगवान महाकाल की तस्वीर देकर सम्मान किया गया. बता दें जुबिन नौटियाल पहली बार उज्जैन पहुंचे थे. महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन कई वीआईपी महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. सावन के महीने में और बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं. सावन के हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलती है. जहां बाबा महाकाल अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते हैं.