दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सरोजिनी मार्केट के दुकानदारों ने की खास तैयारी, मेहमानों के लिए किया ये इंतजाम - जी20 शिखर सम्मेलन
Published : Sep 9, 2023, 7:56 PM IST
राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों को राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं. साथ ही वे दिल्ली की विभिन्न जगहों पर घूमने के लिए भी निकल रहे हैं, जिसे लेकर प्रसासन के साथ लोगों ने भी विशेष तैयारियां कर रखी हैं. इसी क्रम में सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने भी शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों के लिए 50 प्रतिशत डिसकाउंट का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने मेहमानों का स्वागत करने के लिए माला, चंदन और मिठाई भी इंतजाम कर रखा है. दुकानदारों का कहना है कि अभी तक सरोजिनी मार्केट में कोई विदेशी मेहमान नहीं आया है, लेकिन उनके स्वागत के लिए पूरी तैयारी की गई है. उनका कहना है कि जी20 समिट में शामिल होने आए मेहमान मार्केट जरूर आएंगे और उनकी मेहमाननवाजी को भूल नहीं पाएंगे.