Artist Sudarsan Pattnaik: गुड फ्राइडे और विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेत के जरिए संदेश, देखें वीडियो - रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक
ओडिशा के पुरी में गुड फ्राइडे के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के नीलाद्री बीच पर सैंड आर्ट के जरिए पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है. यह संदेश ऐसे समय में दिया गया है जब दुनिया के कई देशों के बीच युद्ध चल रहा है. सुदर्शन ने युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया है. सुदर्शन ने प्रभु यीशु को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. गुड फ्राइडे एक ईसाई पर्व है. ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने और उनकी मृत्यु की याद में इसे मनाया जाता है. वहीं, आज आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर खूबसूरत सैंड आर्ट बनाई है. उन्होंने अपनी सैंड आर्ट में 'सभी के लिए स्वास्थ्य' का संदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 'विश्व विश्व स्वास्थ्य संगठन को शुभकामनाएं दीं. पूरे विश्व में स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.