दिल्ली

delhi

उफनती नदी में गिरा युवक

ETV Bharat / videos

Rewa News: टूटती सांसों को मिला रस्सी का सहारा, डूबते 'आकाश' को दोस्तों ने लगाया किनारा - टमस नदी में डूबते युवक का रेस्क्यू

By

Published : Jun 30, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:46 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश में मॉनसून शुरुआती दौर में ही चरम पर है. प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ और तबाही के हालात देखने मिल रहे हैं. ऐसे ही उफनती नदी का एक वीडियो एमपी के रीवा जिले से सामने आया है. रीवा जिल के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीलकोनी गांव में कुछ युवक पिकनिक बनाने गए थे, इसी दौरान एक युवक आकाश मिश्रा सोहागी थाना क्षेत्र के अंजोरा गांव का निवासी का पैर फिसल गया और पानी के तेज बहाव में वह नदी में जा गिरा. युवक को पानी में डूबता देख वहां पर मौजुद अन्य दोस्तों के होश उड़ गए. तभी युवक के दोस्तों ने नदी के पास पड़ी पुरानी रस्सी का सहारा लिया और युवक की ओर फेंक कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला.  युवकों की तत्परता और लगातार प्रयास के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं पूरे घटना क्रम का विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें टमस नदी में इससे पहले भी यहां पर कई हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए रहे हैं.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Jun 30, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details