आदियोगी की भक्ति में रंगे सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कांवड़ियों के साथ किया डांस - Ramesh Pokhriyal Nishank danced with Kanwaris
हरिद्वार:सावन के महीने में कांवड़ियों कि चारों तरफ भीड़ दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, विधायक मदन कौशिक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सभी नेता कांवड़ियों का अलग-अलग तरीके से स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर स्थित उस स्थान पर पहुंचे, जहां शिव भक्तों के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:राजनेताओं पर चढ़ा आदियोगी की भक्ति का रंग, रमेश पोखरियाल निशंक ने कांवड़ियों को खिलाया भोजन
अपने संसदीय क्षेत्र में शिव भक्तों का स्वागत करने के लिए जैसे ही निशंक पहुंचे. वैसे ही शिव भक्तों ने उन्हें अपना हुनर दिखाना शुरू कर दिया. बम-बम भोले के जयकारों के बीच रमेश पोखरियाल निशंक भी भक्ति में नजर आए, लेकिन पूरा माहौल तब बदला, जब कांवड़ लेने आए शिव भक्तों ने निशंक के सामने ही हिपहॉप करना शुरू कर दिया. इसी बीच भजन पर नृत्य करते इन शिव भक्तों को देखकर सांसद भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उनके साथ भोले के भजनों पर जमकर थिरके.
ये भी पढ़ें:कांवड़ मेले में डीजे बने आकर्षण का केंद्र, जमकर थिरक रहे कांवड़ियां