दिल्ली

delhi

घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने किया ऊंट पर हमला

ETV Bharat / videos

घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने किया ऊंट पर हमला, फिर देखें क्या हुआ...Video - राजस्थान के कोटा में क्रोकोडाइल ने किया हमला

By

Published : Jun 23, 2023, 10:05 PM IST

कोटा.शहर से गुजर रही चंद्र लोई नदी में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं. यह मगरमच्छ निकलकर आसपास आबादी में पहुंच जाते हैं. वहां रहने वाले लोगों के लिए यह खतरा भी बने हुए हैं. कोटा में क्रोकोडाइल वर्सेस मैन जैसे हालात भी बने हुए हैं. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मगरमच्छ ऊंट का शिकार करने की कोशिश कर रहा है. यह मगरमच्छ ऊंट के पैर को पकड़ने की कोशिश करता है. जिसमें वह असफल रहा. ऊंट भी वहां से बाहर निकल गया. यह मगरमच्छ चंद्रलोई नदी से निकल कर बाहर आया था. मगरमच्छ के शिकार की कोशिश करने का यह वीडियो शूट करने का दावा आदिल सैफ ने किया है. उसने बताया है कि 21 जून दोपहर 3:00 बजे के करीब यह वीडियो शूट किया था. करीब 10 से 12 फीट के बीच लंबाई का यह मगरमच्छ नदी किनारे शिकार की तलाश में था. इस दौरान यह ऊंट उसकी रेंज में आ गया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details