हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात
Published : Nov 25, 2023, 12:26 PM IST
झालावाड़ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 से ही मतदान जारी है. वहीं, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग संख्या 32 पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला. इससे पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित महिला मतदान केंद्र पर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए नई नवेली दुल्हन रुखसार अपना वोट डालने के लिए पहुंची. रुखसार के हाथों में मेहंदी रची हुई थी. वहीं, कुछ देर बाद उसे अपनी शादी की रस्मों को निभाना था, लेकिन इससे पहले उसने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी निभाते हुए अपना वोट डाला. रुखसार हाउसिंग बोर्ड इलाके की रहने वाली है और पोस्ट ऑफिस में सरकारी सेवा में कार्यरत है. शनिवार को रुखसार के घर बारात पहुंचने वाली है, लेकिन इसके बावजूद उसने अपना वोट डालना जरूरी समझा. रुखसार ने कई युवाओं के लिए एक बड़ा मैसेज दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रुखसार ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मुद्दे बहुत हैं. हर व्यक्ति को अपने मुद्दे को लेकर वोट डालना चाहिए. लोकतंत्र में सभी लोगों को अपना वोट डालने का अधिकार है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व 5 साल में एक बार आता है और इस दिन हमें सही लोगों को चुनने का मौका मिलता है. इसलिए इस मौके को खोना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि आज दोपहर में उनका निकाह होना है. ऐसे में सुबह से ही वह काफी व्यस्त थीं. इसके बावजूद भी वह सबसे पहले वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें समय नहीं मिलेगा, अब यह मौका 5 साल बाद ही आएगा और मैं इस मौके को नहीं खोना चाहती थी.