IMA POP: लेफ्टिनेंट अभिमन्यु बोले- दुश्मन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, दादा-नाना भी रहे सैन्य अफसर - आईएमए पासिंग आउट परेड 2023
राजस्थान के अभिमन्यु सिंह राठौर आज आईएमए की पासिंग आउट परेड पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. इस मौके पर लेफ्टिनेंट अभिमन्यु ने बताया कि आईएमए एक जेंटलमैन कैडेट को सेना का नेतृत्व करने लायक बनाती है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जब जरूरत पड़ी दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे सामने भी इस तरह की कोई परिस्थिति आएगी तो दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लेफ्टिनेंट अभिमन्यु सिंह राठौर की मां ने कहा कि वो अपने बेटे की इस सफलता से बहुत खुश हैं. मां ने कहा कि हम चाहते हैं कि नए सैन्य अफसर देश की सीमाओं की सुरक्षा करें. इस मौके पर लेफ्टिनेंट अभिमन्यु के पिता भी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि अभिमन्यु के दादा और नाना भी भारतीय सेनाओं में अफसर हैं.