गुरुग्राम में आफत की बारिश, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम, सड़कें बनी तालाब - गुरुग्राम में जाम
गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में बारिश से जलभराव हो गया. महज 2 घंटे की बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कें जलमग्न हो गई. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर पड़ा. दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव की वजह से करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. गुरुग्राम के नरसिंहपुर के पास दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर दो से तीन फीट पानी भर गया. दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक से खेड़की दौला टोल तक तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लोगों को 1 घंटे से ज्यादा तक इस जाम में फंसना पड़ा. सिर्फ दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर ही नहीं बल्कि गुरुग्राम की ग्रीनवुड सिटी में भी जलभराव हुआ. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.