असम: 'वंदे-भारत-एक्सप्रेस' के उद्घाटन पर बोले अश्विनी वैष्णव- पूर्वोत्तर का विकास होगा
असम के गुवाहाटी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि असम से पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से केंद्र की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. वैष्णव ने कहा कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन न केवल लोगों को आकर्षित करेगी बल्कि यह इस क्षेत्र के सभी राज्यों को भी करीब लाएगी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन ने भारत सरकार की मेक इन इंडिया अवधारणा पर भी बल दिया है. वंदे भारत ट्रेन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक की 411 किमी की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. मंत्री ने कहा कि उत्तर पूर्व को उसी तरह से सुविधाएं मिले जैसा कि अन्य दूसरे राज्यों को मिल रही है. यह हमारे प्रधानमंत्री की सोच है. प्रधानमंत्री की सोच सबका साथ सबका विकास है. पहले लूक इस्ट था और अब एक्ट इस्ट है. इस एक्ट इस्ट सिद्धांत पर काम करते हुए वंदे भारत को शामिल किया गया है. इसके शुरू होने से उत्तर पूर्व में टूरिस्ट आ सकेंगे. गुवाहाटी स्टेशन को विश्व स्तर का स्टेशन बनाया जाएगा. जापान में जैसे स्टेशन होते हैं वैसे ही बनाया जाएगा.