Watch: राहुल गांधी ने केदारनाथ में किए आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद - राहुल गांधी का केदारनाथ दौरा
Published : Nov 6, 2023, 2:01 PM IST
Rahul Gandhi visited the statue of Adi Shankaracharya कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर हैं. अपने केदारनाथ दौरे के दूसरे दिन आज राहुल गांधी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए. पुजारी ने राहुल गांधी को वहां पूजा अर्चना कराई. पुजारी द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार के बीच राहुल गांधी ने पूजा अर्चना संपन्न की. नवंबर 2021 में पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में आदि शंकाराचार्य की मूर्ति की स्थापना की थी. इस मूर्ति की ऊंचाई 13 फीट है. प्रतिमा का वजन 35 टन है. दिलचस्प बात ये है कि आदि शंकराचार्य की ये मूर्ति कर्नाटक से बनकर केदारनाथ धाम पहुंचाई गई. इस प्रतिमा के लिए 130 टन वजन की भारी भरकम शिला चुनी गई थी. फिर उस शिला को तराशकर 35 टन वजनी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनाई गई. आदि शंकराचार्य ने देश के चार कोनों या दिशाओं में चार धाम और मठों की स्थापना की थी. आदि शंकराचार्य 8वीं सदी के हमारे देश के आध्यात्मिक धर्मगुरु थे. उन्होंने विभिन्न मतों में बंटे हिंदू धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ा था. आदि शंकराचार्य अपने अद्वैत वेदांत के सिद्धांत के लिए भी प्रसिद्ध हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में 'चायवाला' बने राहुल गांधी, तीर्थ यात्रियों संग ली चाय की चुस्की