दिल्ली

delhi

राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर सियासत

ETV Bharat / videos

Rahul Gandhi Bungalow: राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर बोले सीएम बघेल, सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी - अडानी

By

Published : Apr 23, 2023, 6:48 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी ने शनिवार को अपना बंगला खाली कर दिया. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा कि," मुझे सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी है". अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि" राहुल गांधी ने जो बयान दिया है. वह बेहद गंभीर बयान है. क्योंकि देश में यदि आप अडानी, अंबानी और पीएम मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे तो, आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी . राहुल जी ने अडानी, अंबानी और पीएम मोदी के खिलाफ बोला था. तो उनकी संसद सदस्यता रद्द की गई. फिर उनका बंगला खाली कराया गया. इससे स्पष्ट है कि, जो भी इनके खिलाफ बोलेगा, तो कार्रवाई होगी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अभी सत्यपाल मलिक के साथ ऐसा हुआ. उन्होंने इनके खिलाफ बयान दिया था. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. वहां ईडी, आईटी और सीबीआई का एक्शन नहीं होता है. लेकिन जहां, इनकी सरकार नहीं है. वहां इस तरह का एक्शन लिया जा रहा है. " 

ABOUT THE AUTHOR

...view details