पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, वोट बैंक और तुष्टिकरण ने ले ली अंकिता की जान - दुमका अंकिता हत्या
वोट बैंक और तुष्टिकरण का नतीजा है कि झारखंड की एक बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी. अंकिता हत्याकांड को लेकर ये बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. उन्होंने कहा कि अंकिता के इलाज में भी कोताही बरती गई. झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य में लव जिहादी ताकतें सक्रिय हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि मामले में एसआइटी का गठन हो, अंकिता के परिजनों को एक करोड़ और सरकारी नौकरी दी जाए. रघुवर दास से बात की ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST