दिल्ली

delhi

बोकारो में पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने सड़क हादसे में जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया

ETV Bharat / videos

VIDEO: पुरुलिया सांसद ने दिया मानवता का परिचय, सड़क हादसे में जख्मी को पहुंचाया अस्पताल - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 3:04 PM IST

गुरुवार को बोकारो में पुरुलिया भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मानवता का परिचय दिया. सांसद ने सड़क दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति का नाम सुशांत है और वो पश्चिम बंगाल के पुंदाग के श्यामपुर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से भाजपा सांसद गुरुवार को दिल्ली से बोकारो रेलवे स्टेशन उतरे थे. इसके बाद वो अपने निजी वाहन से पुरुलिया जा रहे थे. इसी क्रम में चास के तेलीडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति सड़क हादसे में जख्मी होकर सड़क पर पड़ा था. सांसद ने तत्काल अपनी गाड़ी रूकवायी और घायल को बॉडीगार्ड की सहायता से वाहन में लादकर कैंप 2 स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया. सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हालत काफी खराब थी इसलिए उसे तुरंत मैंने बॉडीगार्ड की मदद से अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मैंने डॉक्टर से बात की है अगर जरूरत होगी तो उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाएगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा मरीज की स्थिति है गंभीर है उसके सिर और शरीर पर कई जगह जख्म है. उन्होंने बताया कि पुरुलिया के सांसद ने इसे अस्पताल पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details