Watch: महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई हाईवे पर ट्रक में आग लगने से 4 की मौत, देखें वीडियो - पुणे में मुंबई हाईवे पर ट्रक हादसा
Published : Oct 17, 2023, 8:50 AM IST
महाराष्ट्र के पुणे के नेवले ब्रिज पर स्वामीशंकर नारायण मठ के पास एक ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सामान से लटा ट्रक एक कंटेनर से टकरा गया जिससे इसमें आग लगी. ट्रक के केबिन में 6 लोग सवार थे जिसमें चार की मौत हो गई. मृतकों में दो नाबालिग हैं. दो व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा सोमवार रात को हुआ. इस हादसे के चलते इस जगह पर भीषण जाम लग गया. जाम हटाने में पुलिस को भी काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की ओर से इसकी जांच शुरू कर दी गई. पुणे के नेवले ब्रिज पर लगातार हादसे हो रहे हैं. इससे पहले इसी जगह पर खड़े एक कंटेनर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी.