Watch: भारी बारिश के बीच तिरपाल के नीचे कैसे निकली बारात, देखें वीडियो
उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों के कई काम रुके पड़े हैं. लेकिन शादी एक ऐसा आयोजन होता है कि बरसात हो या कड़ी धूप शादी तो होनी ही है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश के बीच बारात का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि बारात एक बड़े से तिरपाल के नीचे निकाली जा रही है. इस तरह से बारात ले जाने का यह अपने आप में एक नया प्रयोग है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Online Wedding In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण दूल्हा-दुल्हन ने की ऑनलाइन शादी
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. बारिश से बचने के जुगाड़ पर लोग थोड़ा मुस्कुरा भी रहे हैं. तिरपाल के नीचे निकाली जा रही बारात में लोग जोश में नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं, जो कि लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी लोग कर रहे हैं. ये वीडियो हालांकि हरिद्वार का बताया जा रहा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि भारी बारिश से प्रदेश में कल करीब 300 सड़कें भूस्खलन और मलबा आने की वजह से बाधित रही, जिन्हें खोलने का काम लगातार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Video: बारिश में दूल्हा दुल्हन के सात फेरे का वीडियो वायरल
नोट-ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल वीडियो के आधार पर खबर बनाई गई है.