पीएम के साथ सेल्फी, पं. नेहरू और अटलजी से 'संवाद' के लिए पधारें प्रधानमंत्री संग्रहालय ! - selfie in pradhanmantri sangrahalaya
तीन मूर्ति भवन में बने प्रधानमंत्री कार्यालय में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. पीएम मोदी ने बताया कि इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना भविष्य भी है. देश के लोगों को बीते समय की यात्रा कराते हुए नई दिशा, नए रूप में भारत की विकास यात्रा पर ले जाएगा. एक ऐसी यात्रा जहां आप नए भारत के सपने को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए निकट से देख सकेंगे. 40 से अधिक गैलरी है. चार हजार लोगों के एक साथ भ्रमण की व्यवस्था है. वर्चुअल रिएलिटी, रोबोट और दूसरी आधुनिक तकनीक के माध्यम से तेजी से बदल रहे भारत की तस्वीर दुनिया को दिखाएगा. टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसा अनुभव मिलेगा, मानो हम वाकई उसी दौर में जी रहे हैं. उन्हीं प्रधानमंत्रियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं, संवाद कर रहे हैं. युवा साथियों को म्यूजियम आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. उनके अनुभव को विस्तार मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST