दिल्ली

delhi

ऋषिकेश सांप

ETV Bharat / videos

Watch: ऋषिकेश में चार स्थानों पर निकले सांप, कहीं स्कूटी को बनाया अड्डा तो वर्कशॉप भी नहीं छोड़ा - Rishikesh snake

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 1:46 PM IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड): ऋषिकेश सांपों का घर बना गया है. यहां एक दिन में ही चार जगहों पर सांप निकले हैं. सबसे पहले श्यामपुर में कोबरा दिखाई दिया. श्यामपुर खदरी गली नंबर 6 में एक घर के अंदर खड़ी स्कूटी के भीतर जहरीला कोबरा सांप घुस गया. स्कूटी स्टार्ट करने के दौरान कोबरा सांप ने जब फुंफकार लगाई तो स्कूटी के अंदर सांप होने की जानकारी मिली. वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को पड़कर जंगल में छोड़ दिया है. इसके साथ ही मनेरी भाली के पास एक स्कूटी में भी धामन प्रजाति का सांप भी घुसा हुआ था. इसको कमल राजपूत के द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. सांप निकलने की तीसरी घटना खांड गांव में सामने आयी. यहां भी स्कूटी के अंदर सांप घुस गया था. इस सांप को भी कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. सांप निकलने की चौथी घटना ऋषिकेश बस अड्डे में नेगी वर्कशॉप के अंदर हुई. यहां कई फीट लंबा पाइथन रेस्क्यू किया गया. Rishikesh snake

ABOUT THE AUTHOR

...view details