Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, अगले 5 दिन तक हवा से नहीं मिलेगी राहत - दिल्ली एनसीआर की हवा में घुला जहर
Published : Nov 14, 2023, 5:05 PM IST
|Updated : Nov 14, 2023, 5:52 PM IST
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद से प्रदूषण बढ़ने लगा है. दीपावली पर हुई आतिशबाजी का प्रदूषण दिल्ली एनसीआर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर, आरके पुरम, पंजाबी बाग इलाके में सुबह 9 बजे तक प्रदूषण का घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम रही. एनसीआर के प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 450 पर आ गया. आरकेपुरम में एक्यूआई 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 430 और जहांगीरपुरी में 428 रहा. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि हवा की रफ्तार बहुत कम है और अगले पांच दिन तक रफ्तार कम ही रहेगी. इससे दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण आगे नहीं निकल पाएगा. वहीं, अन्य कारणों से प्रदूषण लगातार हो रहा है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है.