G-20 के लिए प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स तैयार, वीडियो में देखें भव्य रूप - सिडनी के ओपेरा हाउस
नई दिल्ली:G-20 बैठकों की मेजबानी करने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है. 26 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. 23 एकड़ में फैला यह कॉम्प्लेक्स कई आधिनिक सुविधाओं से लैस है. यहां 36 मीटर ऊंचा कन्वेंशन सेंटर भी बनाया गया है, जिसमें सात हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है. प्रगति मैदान काम्प्लेक्स भारत में मीटिंग, इंसेंटिव कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. इस काम्प्लेक्स ने दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और काम्प्लेक्स में अपनी जगह बनाई है.