PM Modi MP Visit: प्रधामनंत्री मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा भव्य स्मारक - संत रविदास मंदिर की आधारशिला
PM Modi in MP:आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के सागर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने जिले के बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान बड़तूमा में मोदी ने संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी के स्मारक स्थल का भूमिपूजन भी किया. बता दें कि बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से 11.29 एकड़ जमीन पर बन रहे संत रविदास मंदिर और स्मारक की दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं बनाई जाएंगी, ये पूरा प्रोजेक्ट नागर शैली में होगा, इसमें कला वीथिका भी बनेगी. बता दें कि 8 फरवरी को मंदिर बनाने की घोषणा की गई थी और ठीक 6 महीने और 4 दिन बाद इसका भूमिपूजन हुआ है. संत रविदास मंदिर के लिए 53 हजार गांवों की मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया गया है.