दिल्ली

delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु में हाथियों के शिविर में पहुंचे पीएम मोदी, महावतों से की बात - PM Modi fed sugarcane to elephant

By

Published : Apr 9, 2023, 1:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल 'सफारी' का लुत्फ उठाया. वह 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में एक हाथी शिविर का दौरा किया. शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भी किया. मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया. पीएमओ ने ट्वीट के साथ तस्वीर भी साझा की. आपको बता दें कि साल 1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को 'प्रोजेक्ट टाइगर' के तहत लाया गया. इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया. मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है.  (पीटीआई-भाषा) 

ABOUT THE AUTHOR

...view details