दिल्ली

delhi

शहीद श्रवण कश्यप

ETV Bharat / videos

Bastar: शहीद श्रवण कश्यप के मूर्ति की लोगों ने की पूजा - श्रवण कश्यप की पत्नी दुतिका कश्यप

By

Published : May 15, 2023, 11:59 PM IST

बस्तर:बस्तर के बनियागांव के लोग देश के वीर सपूत श्रवण कश्यप की मूर्ति की लोगों ने पूजा की है. जिन्होंने भारत मां की सेवा करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. साल 2021 के अप्रैल महीने में श्रवण कश्यप एक नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. उन्हें इसी महीने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. दिल्ली में 9 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रवण कश्यप की पत्नी को कीर्ति चक्र देकर सम्मानित किया. देश के लाल को नमन किया . बनियागांव के इस बहादुर जवान की शहादत बस्तर के लोगों में जोश भरने का काम करती है. इस गांव के लोगों को श्रवण कश्यप पर गर्व है. यही वजह है कि यहां लोग श्रवण कश्यप की प्रतिमा की पूजा करते हैं. सोमवार को श्रवण कश्यप की पत्नी दुतिका कश्यप और कई लोग पूजा में शामिल हुए और नमन किया. इस बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने श्रवण कश्यप की शहादत पर गर्व जताते हुए बताया कि बस्तर के इस वीर जवान पर देश को नाज है. जिन्होंने नक्सलियों से लड़ाई लड़ते हुए देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान दिया.

श्रवण कश्यप की बहादुरी बस्तर के लिए मिसाल बन गई है. आने वाली पीढ़ी इस वीर जवान की जीवनी से प्रेरणा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details