दिल्ली

delhi

Udaipur Unique Holi

ETV Bharat / videos

राजस्थान के इस गांव में खेली जाती है बारूदों से होली! - राजस्थान में कहां और क्यों खेलते हैं बारूद की होली

By

Published : Mar 9, 2023, 12:25 PM IST

दक्षिणी राजस्थान का खूबसूरत जिला है उदयपुर. इसी जिले का एक गांव है मेनार मुख्य शहर से 40 किलोमीटर दूर. यहां के जमराबीज में होली पर दिवाली सा नजारा होता है. होली तो खेली जाती है लेकिन अबीर गुलाल या रंगों से नहीं. होली का रंग तो यहां बारूदों से चढ़ता है. 8 मार्च 2023 को पूरा गांव तोप से दगे गोलों की आवाज से दहल गया. बड़े मान से गांव वालों पर होली का ये खुमार चढ़ने देते हैं. लगभग 500 सालों से चली आ रही परंपरा को उसी अंदाज और ठाठ बाट से निभाते आ रहे हैं. इस गांव में भव्य आतिशबाजी और हवाई फायर देखने को मिली. इस दौरान धांय-धांय करती बंदूकें, चौतरफा गोला बारूद की आवाजें गूंजती रही. यह जोश उत्साह यहां हर साल दिखता है. सवाल उठता है कि आखिर रंग पर्व पर ऐसा क्यों? तो छोटी सी कहानी बड़ी रोचक है, इतिहास समेटे हुए है. ग्रामीण गौरव की गाथा  बड़े गर्व से सुनाते हैं. कहते हैं इस गांव के लोगों ने मुगलों को शिकस्त देने के उपलक्ष्य में विजय पर्व मनाया था. ऐतिहासिक प्रमाण है कि मुगलों की शक्तिशाली सेना को यहां के शूरवीरों ने लोहे के चने चबवा दिए थे. बस पुरखों ने जो नाम कमाया उसी को आज की पीढ़ी जी रही है. उनकी शहादत और कुर्बानी का बखान होली पर इस धाकड़ अंदाज में करते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Udaipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details