Asian Champions Trophy 2023 : पाकिस्तानी हॉकी कोच का दावा, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग का स्तर गिरा - हॉकी टूर्नामेंट
चेन्नई : पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच मुहम्मद सकलैन ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहना है कि चेन्नई में चल रहे टूर्नामेंट में अंपायरिंग का स्तर गिरा है. बुधवार को भारत के हाथों 4-0 से हार के बाद उनकी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने ये टिप्पणी की है. सकलैन ने भारत की रक्षापंक्ति और गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक की तारीफी की और पेनल्टी कॉर्नर को बचाने के उनके हुनर को 'विश्व स्तरीय' बताया है. अपने शुरुआती मैच में मलेशिया से हारने के बाद पाकिस्तान ने जापान, दक्षिण कोरिया के साथ ड्रा खेला और चीन पर जीत दर्ज की है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)