Olympic Champion Neeraj Chopra : डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर जश्न में डूबे नीरज चोपड़ा के गांववासी - जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा
हरियाणा :टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने के बाद उनके गांव खंडरा में जश्न मनाया गया. खंडरा हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित है. यहीं नीरज चोपड़ा का जन्म हुआ था और आज भी नीरज का गांव में पुश्तैनी मकान है. नीरज की इस कामयाबी का जश्न पूरे गांव में मनाया गया. इसके साथ ही नीरज के दादा धर्म सिंह उनकी इस सफलता से काफी खुश नजर आए. इस मौके पर उन्होंने बताया कि नीरज कितनी लगन से अपने लक्ष्य को साधने में लगे रहते हैं. दादा को उम्मीद है कि आगे भी नीरज देश का नाम रोशन करेंगे. भारतीय सुपरस्टार चोपड़ा ने 5 मई को दोहा में सीजन की शुरुआती डायमंड लीग मीटिंग 88.67 मीटर के थ्रो के साथ जीती थी. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है. लुसाने डायमंड लीग में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उनका पहला थ्रो फाउल रहा था. लेकिन इसके बाद नीरज ने शानदार वापसी करते हुए 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)