दिल्ली

delhi

भोपाल में स्मृति ईरानी का भारी विरोध

ETV Bharat / videos

Smriti Irani in MP: भोपाल में स्मृति ईरानी का भारी विरोध, कांग्रेस ने लहराए सिलेंडर के पोस्टर - union minister smriti irani

By

Published : Jul 9, 2023, 3:58 PM IST

भोपाल। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी वत्सल भारत पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने भोपाल पहुंची. यहां बढ़ती हुई महंगाई को लेकर स्मृति ईरानी को कांग्रेस के विरोध का भी सामना करना पड़ा. स्मृति ईरानी जैसे ही कार्यक्रम के लिए पहुंची, वहां पहले से पूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें गैस सिलेंडर के पोस्टर दिखाते हुए विरोध शुरू कर दिया. यह सभी कार्यकर्ता रविंद्र भवन की बाउंड्री के बाहर से ही पोस्टर दिखा रहे थे. कार्यकर्ता लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने से नाराज थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार, जब सिलेंडर 500 रुपए था तब स्मृति ईरानी कांग्रेस की सरकार का विरोध करती थीं. लेकिन आज सिलेंडर 1100 रुपए हैं और ये कुछ नहीं कह रही हैं, क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तत्काल मौके से गिरफ्तार किया और पोस्टर भी छीन लिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details