दिल्ली

delhi

रवि किशन ने रामराजा दरबार में टेका मत्था

ETV Bharat / videos

Ravi Kishan in MP: भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने रामराजा दरबार में टेका मत्था, बोले-देश में चल रहा रामराज्य - रवि किशन औरछा पहुंचे

By

Published : Jul 13, 2023, 5:03 PM IST

निवाड़ी। भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन निवाड़ी जिले के ओरछा पहुंचे. उन्होंने रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका और पूजा अर्चना की. इससे पहले रवि किशन के आने की खबर लगते ही मंदिर में उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, रवि किशन ने सभी फैंस के साथ सेल्फी भी ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''पूरे भारत में रामराज्य चल रहा है. इसलिए प्रभु श्रीराम को धन्यवाद देने के लिए ओरछा आए थे.'' उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का कल्याण कर रहे हैं और ऐसा ही सब चलते रहे, यही मनोकामना प्रभु श्रीराम से की है. अयोध्या में सालों पुरानी लड़ाई लड़कर वहां प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं.'' इस दौरान उन्होंने सभी राम भक्तों को 13 जनवरी से 24 जनवरी तक अयोध्या आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज भारत विश्वगुरू बनने जा रहा है, इसी को रामराज्य कहते हैं.'' मध्य प्रदेश में 2023 में भाजपा की सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने दावे के साथ कहा कि ''प्रभु श्रीराम की लीला है और यहां पर एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details