Atiq Ahmed Murder Case: एमपी के मंत्री बोले- सही हुआ... कांग्रेस के शुभचिंतक मर गए - एमपी मंत्री कमल पटेल
खरगोन।मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या को सही बताया है. उन्होंने कहा कि "पुलिस पर हमला किया, जिनका एनकांउटर हुआ मैं तो कहूंगा ये सही है. हत्या किसी की भी हो, गलत है, लेकिन जो समाज के लिए खतरा हैं, जो कानून और संविधान को नहीं माने, उन्हें जीवित रहने का अधिकार नहीं है." इस दौरान मीडिया ने कहा कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसको लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है, इसपर मंत्री कमल पटेल ने हमला करते हुए कहा कि "कांग्रेस के शुभचिंतक मर गए... आज जो लोग इनके हिमायती बन रहे हैं, जब हमारे देश में हिन्दुओं को जम्मू कश्मीर से मार-मार कर भगाया, तब उन्हें तकलीफ नहीं हुई थी और न ही एक शब्द उनके मुंह से निकला था."